Friday , December 27 2024

रियलमी का लक्ष्य इस साल ‘पी सीरीज’ के साथ 15-25 हजार रुपये के खंड में प्रभुत्व हासिल करना..

रियलमी का लक्ष्य इस साल ‘पी सीरीज’ के साथ 15-25 हजार रुपये के खंड में प्रभुत्व हासिल करना..

नई दिल्ली, 08 अप्रैल। स्मार्टफोन निर्माता रियलमी इंडिया का लक्ष्य इस साल ‘पी सीरीज’ के तहत उपकरणों के एक नए खंड को पेश करने के साथ 15,000-25,000 रुपये के मोबाइल फोन खंड में सबसे अधिक हिस्सेदारी हासिल करना है।

रियलमी इंडिया के व्यापार रणनीति के प्रमुख तारिणी प्रसाद दास ने ‘पी सीरीज’ पर योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए पत्रकारों से कहा कि 2024 में कंपनी का लक्ष्य फ्लिपकार्ट के साथ अपनी साझेदारी के तहत संचयी रूप से पांच करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री करना है।

दास ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य इस साल ‘पी सीरीज’ पेश करने के साथ 15,000-25,000 रुपये के स्मार्टफोन खंड का नेतृत्व करना है। ‘पी सीरीज’ के इस खंड का नेतृत्व करने की उम्मीद है।’’

बाजार हिस्सेदारी के मामले में रियलमी शीर्ष पांच स्मार्टफोन ब्रांडों में से एक है। 2023 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 12 प्रतिशत थी। कंपनी की योजना ‘पी सीरीज’ को अप्रैल के दूसरे सप्ताह में 20,000 रुपये से कम कीमत में पेश करने की है।

सियासी मियार की रीपोर्ट