जापान के मियाज़ाकी प्रान्त में भूकंप के झटके..
टोक्यो, 08 अप्रैल । जापान के मियाज़ाकी प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जेएमए ने कहा कि स्थानीय समयानुसार सुबह 10:25 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गयी। भूकंप का केंद्र पूर्वी ओसुमी प्रायद्वीप से 31.6 डिग्री उत्तर अक्षांश और 131.5 डिग्री पूर्व देशांतर पर 40 किलोमीटर की गहराई पर था1
जेएमए ने कहा कि मियाज़ाकी और कागोशिमा प्रांतों के कई क्षेत्रों में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर चार दर्ज की गई। भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं होने के कारण अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सियासी मियार की रीपोर्ट