Thursday , January 9 2025

मप्र : नीट की तैयारी कर रही छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में सीएमओ गिरफ्तार//

मप्र : नीट की तैयारी कर रही छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में सीएमओ गिरफ्तार//

इंदौर (मध्यप्रदेश), 08 अप्रैल। इंदौर में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रही 20 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में शहडोल जिले के एक मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) को गिरफ्तार किया गया है।

एमआईजी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय सीएमओ को शहडोल जिले से जब रविवार को गिरफ्तार किया गया, तब वह क्रिकेट खेल रहे थे।

पुलिस अफसर ने बताया कि सीएमओ और पीड़ित छात्रा एक-दूसरे से पहले से परिचित हैं।

उन्होंने बताया कि इंदौर में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने सीएमओ के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में शहर के एमआईजी पुलिस थाने में 23 मार्च को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

पुलिस अफसर ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

सियासी मैयार की रीपोर्ट