ईरान-इजराइल तनाव के कारण टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट.
नई दिल्ली, 15 अप्रैल । ईरान और इजराइल के बीच बने तनाव का असार आज घरेलू शेयर बाजार पर भी नजर आ रहा है। कारोबार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई। बाजार खुलने के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर सेंसेक्स और निफ्टी को सहारा देने की कोशिश भी की।
इसके बावजूद ये दोनों सूचकांक लगातार लाल निशान में ही बने हुए हैं। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.76 प्रतिशत और निफ्टी 0.75 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टीसीएस, नेस्ले और टाइटन कंपनी के शेयर 3.86 प्रतिशत से लेकर 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, बीपीसीएल और अडाणी एंटरप्राइज के शेयर 2.39 प्रतिशत से लेकर 1.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,159 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 178 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,981 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 6 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 24 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान में और 42 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 929.74 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 73,315.16 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने बाजार में लिवाली का जोर बनाया, जिसकी वजह से ये सूचकांक उछल कर 73,679.13 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से इसमें दोबारा गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 564.55 अंक टूट कर 73,680.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 180.35 अंक की कमजोरी के साथ 22,339.05 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 22,377.50 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से इस सूचकांक में 255.85 अंक की गिरावट आ गई। हालांकि इसके बाद एक बार फिर लिवालों ने खरीदारी का जोर बनाया, जिसके कारण इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होता नजर आने लगा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 168.25 अंक की गिरावट के साथ 22,351.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 793.25 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,244.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 234.40 अंक यानी 1.03 प्रतिशत फिसल कर 22,519.40 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।
सियासी मियार की रीपोर्ट