Wednesday , January 1 2025

विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की रिलीज डेट सामने आई, 5 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म…

विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की रिलीज डेट सामने आई, 5 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म…

मुंबई, 15 अप्रैल । सुपरस्टार दलपति विजय की आने वाली फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइमÓ की रिलीज की तारीख सामने आ चुकी है। विजय की यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में हैं। फिल्म की रिलीज डेट को जानकर विजय के प्रशंसकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है।फिल्म के निर्माताओं में से एक, ऐश्वर्या कल्पथी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की। इसके साथ उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी साझा किया। पोस्टर में दलपति विजय दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। ऐश्वर्या ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइमÓ 5 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी। यह फिल्म बेहद खास होने वाली है।फिल्म के नए पोस्टर में विजय एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में एक विस्फोट होता हुआ भी दिखाई दे रहा है। हाल ही में, दलपति विजय का फिल्म के सेट से एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे किक स्कूटर चलाते हुए दिखाई दे रहे थे। इस फिल्म में विजय दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। दर्शकों को उन्हें दो-दो किरदार में देखना काफी रोचक होने वाला है। फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में विजय के साथ-साथ मीनाक्षी चौधरी, जयराम, प्रभु देवा, माइक मोहन और योगी बाबू अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

सियासी मियार की रीपोर्ट