Thursday , January 9 2025

महाराष्ट्र के पालघर में राजमार्ग पर बस पलटने से पांच लोग घायल..

महाराष्ट्र के पालघर में राजमार्ग पर बस पलटने से पांच लोग घायल..

पालघर, 15 अप्रैल। महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक निजी बस के पलटने से पांच यात्री घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

तलासरी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े बारह बजे मुंबई से गुजरात की ओर जा रही बस राजमार्ग पर पलट गयी।

उन्होंने बताया कि बस में 36 यात्री सवार थे।

अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग पर कजली गांव में बस के पहिये में पंक्चर हो गया और वाहन पलट गया।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में पांच लोग घायल हो गये, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें में से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें समीपवर्ती गुजरात के भिलाड स्थित एक अस्पताल ले जाया गया।

सियासी मियार की रीपोर्ट