रोमांटिक लव स्टोरी प्यार के दो नाम का पोस्टर हुआ रिलीज, 3 मई को सिनेमाघरों में देगी दस्तक..
मुंबई, 17 अप्रैल। आगामी रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म प्यार के दो नाम का पोस्टर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पोस्टर में एक युवा जोड़े को एक दूसरे के साथ देखा जा सकता है, दोनों ने सूट पहना हुआ और फौरेन का बैकग्राउंड नजर आ रहा है. दोनों के चेहरे पर प्यार और खुशी झलक रही है. यह फिल्म विजय गोयल और दानिश जावेद द्वारा निर्मित और शहाब अल्लाहाबादी द्वारा सह-निर्मित है. फिल्म में भाव्य सचदेवा, अंकिता साहू, अंचल तंवर, कनिका गौतम और रिनी आर्या मुख्य भूमिका में हैं.फिल्म से सामने आए पोस्टर में एक्टर भव्य सचदेवा और एक्ट्रेस अंकिता साहू को एक हरियाली भरे गार्डन में एक चेयर के पीछे खड़े होते हुए देखा जा रहा है. एक्ट्रेस ने पिंक और लवेंडर कलर को टच करता हुआ एक पैंट-सूट पहना हुआ तो वहीं, एक्टर ने सी-ग्रीन थ्री पीस सूट में दिख रहे हैं. एक्ट्रेस के हाथ में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और एक्टर के हाथ में दुनियाभर को शांति का संदेश देने वाले दिग्गज नेल्सन मंडेला की किताब में है.इस फिल्म में अंजन भट्टाचार्य और शब्बीर अहमद का म्यूजिक होगा. फिल्म के गाने ने दानिश जावेद और वसीम बरेलवी ने लिखे हैं. फिल्म आगामी 3 मई को रिलीज होगी.
सियासी मियार की रीपोर्ट