Saturday , December 28 2024

प्राइम वीडियो ने किया यंग एडल्ट ऑरिजिनल सीरीज दिल दोस्ती डिलेमा का ऐलान..

प्राइम वीडियो ने किया यंग एडल्ट ऑरिजिनल सीरीज दिल दोस्ती डिलेमा का ऐलान..

मुंबई, 17 अप्रैल। प्राइम वीडियो ने अपनी मचअवेटेड वेब सीरीज दिल दोस्ती डिलेमा के प्रीमियर की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस वेब सीरीज में लीड रोल में एक्ट्रेस अनुष्का सेन हैं. जबरदस्त पोस्टर के साथ इस वेब सीरीज की रिलीज डेट फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा रही है. ये वेब सीरीज आपको एक युवा लड़की, अस्मारा की दुनिया में ले जाएगी. उसकी सुकून भरी गर्मियों की छुट्टी में उस वक्त एक अनचाहा मोड़ सामने आता है, जब उसे सजा के तौर प

र उसके नाना -नानी के पड़ोस में भेज दिया जाता है. अपने दोस्तों के बीच दिखावे को बनाए रखने के लिए वह कनाडा में होने का नाटक करती है.इस वेब सरीज में आपको अस्मारा की कहानी के कई पहलुओं को दिखाया जाएगा. जो अपना वजूद ढूंढने के सफर पर निकलती है. परिवार के रिश्तों को प्यार से संजोती है, सच्ची दोस्ती बनाती है और टिब्बरी रोड की लुभावनी गलियों में पहले प्यार के जादुई एहसास का अनुभव करती हैं.दिल को छू लेने वाली इस सीरीज की कहानी पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित और अंदलीब वाजिद द्वारा लिखी गई किताब अस्मारा ज़ समर से प्रेरित है, जिसमें टेन इयर्स यंगर प्रोडक्शंस के बैनर तले सीमा महापात्रा और जहांआरा भार्गव क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम किया है. डेब्बी राव के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज को अनुराधा तिवारी, बग्स भार्गव कृष्णा, राघव दत्त और मंजिरी पुपाला ने लिखा है.इस वेब सीरीज में अनुष्का सेन, कुश जोतवानी, तन्वी आजमी, शिशिर शर्मा, श्रुति सेठ, विशाखा पांडे, रेवती पिल्लई, एलिशा मेयर और सुहासिनी मुले अहम भूमिकाओं में हैं. 25 अप्रैल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम इन पर भारत और दुनिया भर के 240 देशों एवं क्षेत्रों में सिर्फ प्राइम वीडियो पर दिल दोस्ती डिलेमा का प्रीमियर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में होगा.

सियासी मियार की रीपोर्ट