सोलोमन द्वीप के संसदीय चुनाव लिए हो रहा है मतदान
होनियारा, 17 अप्रैल। सोलोमन द्वीप के संसदीय चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है।
संसदीय चुनाव में 50 सीटों के लिए कुल 334 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदाता संयुक्त चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें राष्ट्रीय और प्रांतीय दोनों चुनाव शामिल होंगे। प्रांतीय विधानसभाओं में पदों के लिए कुल 816 उ..म्मीदवार और होनियारा सिटी काउंसिल के लिए 89 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट