Sunday , December 29 2024

राजस्थान में अब तक 64 हजार से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया घर से मतदान…

राजस्थान में अब तक 64 हजार से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया घर से मतदान…

जयपुर,। राजस्थान में लोकसभा चुनाव में अब तक 64 हजार से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता घर से ही अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के अंतर्गत प्रदेश में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं और प्रदेश में अब तक हुई होम वोटिंग में 64 हजार 608 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं। इनमें 48 हजार 989 बुजुर्ग तथा 15 हजार 119 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया है।
श्री गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण के 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए पात्र 76,068 पात्र मतदाताओं के फॉर्म स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 58,659 वरिष्ठ नागरिक और 17,409 दिव्यांग शामिल हैं। विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं। प्रथम चरण के लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए मतदान की प्रक्रिया 5 से 13 अप्रैल तक चली थी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित होने से दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच हुआ था।
द्वितीय चरण के लिए मतदान 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलेगा। अब तक दोनों चरणों में 64 हजार 608 वोटर द्वारा मतदान किया जा चुका है।अब तक 833 मतदाताओं की मृत्यु होने तथा 1422 मतदाताओं के अनुपस्थित होने की वजह से इनका मतदान नहीं हो सका। द्वितीय चरण के शेष रहे मतदाता अगले चार दिन में अपना वोट दे सकेंगे।

सियासी मियार की रीपोर्ट