सोलोमन द्वीप में संसदीय चुनाव के लिए मतदान जारी…
होनियारा,। सोलोमन द्वीप के संसदीय चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है।
संसदीय चुनाव में 50 सीटों के लिए कुल 334 उम्मीदवार मैदान में हैं। पार्टी-संबद्ध उम्मीदवारों की संख्या 219 है, जबकि 115 स्वतंत्र उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।
राष्ट्रीय संसद के चुनाव में 13 राजनीतिक दल लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि यहां मतदाता संयुक्त चुनाव में अपना मतदान करते हैं, जिनमें राष्ट्रीय और प्रांतीय दोनों चुनाव शामिल होते हैं। प्रांतीय विधानसभाओं में पदों के लिए कुल 816 उम्मीदवार और होनियारा सिटी काउंसिल के लिए 89 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा। चुनाव परिणाम गुरुवार से जारी होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय और प्रांतीय सरकारें क्रमशः राष्ट्रीय संसद के सदस्यों और प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्यों द्वारा अगले 14 दिनों के भीतर कानून के अनुरूप गठित की जाएंगी। वे चार साल के कार्यकाल के लिए शासन करेंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट