Wednesday , December 25 2024

आईनॉक्स विंड को हीरो फ्यूचर एनर्जी से फिर मिला 210 मेगावाट पवन परियोजना का ठेका.

आईनॉक्स विंड को हीरो फ्यूचर एनर्जी से फिर मिला 210 मेगावाट पवन परियोजना का ठेका.

नई दिल्ली, 19 अप्रैल । पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता आईनॉक्स विंड ने हीरो फ्यूचर एनर्जीज (एचएफई) से फिर 210 मेगावाट का ठेका हासिल किया है।

बयान में कहा गया, इसके अतिरिक्त आईनॉक्स विंड इसके पूरा होने के बाद बहु-वर्षीय संचालन तथा रखरखाव (ओएंडएम) सेवाएं भी प्रदान करेगा।

बयान के अनुसार, यह ठेका (आईडब्ल्यूएल) आईनॉक्स विंड लिमिटेड के अत्याधुनिक तीन मेगावाट विंड टर्बाइन जेनरेटर (डब्ल्यूटीजी) के लिए है। इस दायरे में कुछ अन्य सेवाओं के साथ उपकरण आपूर्ति शामिल है।

आईनॉक्स विंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैलाश ताराचंदानी ने कहा, ” हम लंबे समय से साझेदार हीरो फ्यूचर एनर्जीज से 210 मेगावाट का ठेका दोबारा मिलने की घोषणा करते हुए काफी खुश हैं। यह ठेका हमारे 3एमडब्ल्यू डब्ल्यूटीजी में विश्वास को मजबूत करता है, जो अपनी श्रेणी के सबसे कुशल टर्बाइनों में से एक है।”

सियासी मियार की रीपोर्ट