Sunday , December 29 2024

मई में सिकंदर की शूटिंग शुरू करेंगे सलमान खान.

मई में सिकंदर की शूटिंग शुरू करेंगे सलमान खान.

मुंबई, 19 अप्रैल । बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग मई में कर सकते हैं।

सलमन खान ने इस साल ईद के अवसर पर अपनी नई एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ अनाउंस की थी। कहा जा रहा है कि सलमान खान एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ का पहला शेड्यूल मई में शुरू करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन मुरुगादॉस करेंगे। मुरुगादॉस मई में ‘सिकंदर’ का पहला शेड्यूल शूट करने के बाद, जून में शिवकार्तिकेयन की फिल्म पूरी करने के लिए वापस जाएंगे। फिर वह जुलाई से सलमान की फिल्म को पूरा समय देंगे.

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं।’सिकंदर’ अगले साल ईद 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट