Thursday , January 2 2025

आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत ने नागपुर में किया मतदान..

आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत ने नागपुर में किया मतदान..

  • नितिन गडकरी, देवेंद्र फडणवीस, चंद्रशेखर बावनकुले ने भी डाला वोट

मुंबई, 19 अप्रैल । महाराष्ट्र में पहले चरण की पांच संसदीय सीटों पर शुक्रवार सुबह से शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने अपना वोट डालने के बाद सभी से मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम मतदान के माध्यम से अगले पांच वर्षों के लिए अपने देश का भविष्य तय करते हैं। सरकार्यवाह सुनील जोशी, भैयाजी जोशी ने भी मतदाताओं से मतदान का आह्वान किया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने रामटेक निर्वाचन क्षेत्र के कोराडी केंद्र पर मतदान किया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है। उसी संकल्प को मजबूत करने के लिए आज वोटिंग की गई है। मुझे विश्वास है कि पहले चरण में विदर्भ की सभी सीटों पर भाजपा नीत एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को 51 फीसदी से अधिक वोट मिलेंगे। उन्होंने नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है।

महाराष्ट्र में नागपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे और भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने परिवार के साथ महल टाउन हॉल में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को इस वक्त वोट करना चाहिए। मेरा मानना है कि इस बार मतदान प्रतिशत जरूर अच्छा होगा। नितिन गडकरी ने बताया कि मुझे विश्वास है कि लोग विकास कार्यों के लिए वोट करेंगे और मैं यह चुनाव भारी मतों से जीतूंगा।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पत्नी और मांग के साथ मतदान किया और कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसी तरह कांग्रेस के नाना पटोले, राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल सहित नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सुबह के समय मतदान का जोर अधिक था लेकिन दोपहर में काफी गर्मी की वजह से मतदान की रफ्तार कुछ कम हुई है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में सुबह 7 से 11 बजे तक पांच सीटों पर महाराष्ट्र में 19.17 फीसदी मतदान हुआ है। रामटेक में 16.14 फीसदी, नागपुर में 17.53 फीसदी, भंडारा-गोंदिया में 19.72 फीसदी, गढ़चिरौली-चिमूर में 24.88 फीसदी और चंद्रपुर में 18.94 फीसदी मतदान हुआ है।

सियासी मियार की रीपोर्ट