इराकी सैन्य अड्डे पर हुआ विस्फोट…
बगदाद, 20 अप्रैल बगदाद के दक्षिण में इराकी प्रांत बाबिल में कलसू सैन्य अड्डे पर एक विस्फोट हुआ। इसकी जानकारी एक इराकी सुरक्षा सेवा स्रोत के हवाले से स्पुतनिक ने दी। सूत्र ने कहा कि बाबिल प्रांत के उत्तर में कलसू सैन्य अड्डे पर एक विस्फोट हुआ, जिसकी प्रकृति और कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। अल अरेबिया प्रसारक के अनुसार, विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
सियासी मियार की रीपोर्ट