‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने पार किया 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा..
मुंबई, 20 अप्रैल। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 8 दिन बीत चुके हैं और पिछले कुछ दिनों से फिल्म की दैनिक कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके बावजूद ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। अब ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की आठवें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें मामूली गिरावट देखने को मिली है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को इस फिल्म ने 1.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50.15 करोड़ रुपये हो गया है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। सुल्तान और भारत के बाद यह फिल्म उनकी तीसरी ईद रिलीज है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ कैप्टन फिरोज (अक्षय) और कैप्टन राकेश (टाइगर) की कहानी कहती है, जिन्हें भारतीय सशस्त्र बलों के सबसे बहादुर सैनिकों में गिना जाता है। यह दोनों इस कदर बिगड़ैल हैं कि उनकी एक गलती के कारण उन्हें सेना से निष्कासित कर दिया जाता है। हालांकि, 8 साल बाद भी जब देश पर ऐसा खतरा मंडराता है, जिसका ना कोई नाम है ना पहचान तो मेजर आजाद (रोनित बोस रॉय) को दोनों की ही याद आती है।
सियासी मियार की रीपोर्ट