इराक से सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे की ओर दागे गए रॉकेट..
बगदाद, 22 अप्रैल। इराक से पड़ोसी देश सीरिया में रविवार को अमेरिकी सैन्य अड्डे की ओर पांच रॉकेट दागे गए। एक सुरक्षा सूत्र ने यह जानकारी दी।
प्रांतीय पुलिस के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर सिन्हुआ से कहा कि अज्ञात लड़ाकों ने मोसुल से लगभग 60 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में ज़ुम्मर शहर के पास एक गांव से सीरियाई क्षेत्रों की ओर रॉकेट दागे थे।
बाद में इराकी संयुक्त अभियान कमान से संबद्ध सुरक्षा मीडिया प्रकोष्ठ ने एक बयान में कहा कि इराकी सुरक्षा बलों ने मोसुल के पश्चिम में उन गैरकानूनी हमलावरों के लिए तलाशी अभियान शुरू किया जिन्होंने सीरिया में अमेरिकी गठबंधन बलों पर रविवार रात स्थानीय समयानुसार 09.50 बजे राकेट दागा था।
बयान के अनुसार, सुरक्षा बलों ने एक वाहन पर रॉकेट लांचर पाया और उसे जला दिया, जबकि सैनिकों द्वारा हमलावरों को गिरफ्तार करने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए खोज जारी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट