Tuesday , December 31 2024

बिहार के लखीसराय में सड़क हादसा, चार की मौत, एक घायल..

बिहार के लखीसराय में सड़क हादसा, चार की मौत, एक घायल..

पटना/लखीसराय, 22 अप्रैल । बिहार के लखीसराय में सोमवार तड़के सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल है। यह जानकारी पुलिस ने दी है।

पुलिस के अनुसार शादी समारोह से दो बाइक में लौट रहे पांच लोगों को मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के एनएच 80 हैवतगंज के पास बेलगाम ट्रक ने रौंद दिया।

कुछ लोगों ने हाइवे पेट्रोलिंग टीम को सूचना दी। इस दौरान ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस कहना है कि घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

मृतकों में पुग्गी यादव (22) पिता खुशीलाल यादव, नव टोलिया साध बाबा स्थान, लक्ष्मी महतो (45) पिता आशिक महतो, नव टोलिया साध बाबा स्थान, मनीष कुमार (22) पिता सहेन्द्र महतो, भवानीपुर और कुणाल कुमार (16), पिता अजय शर्मा, मिर्जापुर मुंगेर के निवासी हैं। घायल सूरज कुमार पिता अजय कुमार भवानीपुर का रहने वाला है।

सियासी मियार की रीपोर्ट