Sunday , January 5 2025

हल्दी सेरेमनी में जमकर नाचीं आरती सिंह, दूल्हे ने दुल्हन को गोद में उठाकर किया डांस..

हल्दी सेरेमनी में जमकर नाचीं आरती सिंह, दूल्हे ने दुल्हन को गोद में उठाकर किया डांस..

मुंबई, 23 अप्रैल। टीवी अभिनेत्री आरती सिंह की शादी के दिन नजदीक आ गए हैं। ऐसे में शादी से पहले होने वाले सभी रस्मों-रिवाज निभाए जा रहे हैं। आरती की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इनमें आरती अपने भाई कृष्णा अभिषेक के साथ जमकर डांस करती नजर आ रही हैं। साथ ही दूल्हे राजा दीपक ने तो अपनी होने वाली दुल्हन को गोद में ही उठा लिया और जमकर डांस किया। इस बात से खुश आरती ने उन्हें पूरे परिवार के सामने किस भी किया।

आरती की शादी
दीपक ने आरती को एक मंदिर में अंगूठी के साथ प्रपोज किया था। आरती सिंह अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ शादी रचाने वाली हैं। शादी की पूरी तैरियां हो चुकी हैं। आरती के भाई कृष्णा अभिषेक और उनकी भाभी कश्मीरा शाह उनके इस खास दिन को और खास बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि वह अपनी शादी को एंजॉय नहीं कर पाए थे, क्योंकि उन्होंने भागकर शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक इंटरव्यू में कश्मीरा शाह ने खुलासा किया था कि वह अपनी शादी को एंजॉय नहीं कर पा रहे थे क्योंकि वे भाग गए थे। इसलिए कश्मीरा अपनी ननद आरती की शादी में सारी कसर पूरी करना चाहती हैं।

आरती-कृष्णा का डांस
इस खास मौके को और भी खास बना दिया कृष्णा के मुजरे ने। इस मौके पर कृष्णा ने अपनी बहन के साथ मुजरा डांस किया, जिसे देखकर पूरा परिवार खुशी से झूठ उठा। इसके साथ ही दूल्हे राजा दीपक ने तो अपनी होने वाली दुल्हनियां को गोद में उठाकर जमकर डांस किया। पूरा माहौल खुशी से झूम रहा था।

आरती का लुक
इस दौरान आरती ने गुलाबी रंग की ब्रालेट-चोली के साथ हल्के हरे रंग का लहंगा पहने हुआ है। आरती लंबे फूलों वाले कलीरे पहनकर बेहद खुश लग रही थीं। होने वाली दुल्हन ने अपना हल्दी-रंगा चेहरा भी दिखाया और दिल खोलकर डांस किया। एक बार फिर उनके साथ उनकी कजिन रागिनी खन्ना भी दिखीं। आरती सिंह इस साल 25 अप्रैल को मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी करने जा रही हैं। तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और हाल ही में आरती ने काशी विश्वनाथ मंदिर में अपनी शादी का निमंत्रण भगवान को अर्पित किया।

सियासी मियार की रीपोर्ट