Thursday , January 2 2025

मैं मुंबई छोडऩे ही वाली थी, जब मीठा खट्टा प्यार हमारा का ऑफर आया : आर्ची सचदेवा.

मैं मुंबई छोडऩे ही वाली थी, जब मीठा खट्टा प्यार हमारा का ऑफर आया : आर्ची सचदेवा.

मुंबई, 23 अप्रैल। एक्ट्रेस आर्ची सचदेवा टीवी शो मीठा खट्टा प्यार हमारा में सांची का किरदार निभाती नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि यह किरदार निभाना उनकी किस्मत में था।एक्ट्रेस मुंबई छोडऩे वाली थी, जब उन्हें सांची का रोल ऑफर हुआ।आर्ची ने बताया: मैं मीठा खट्टा प्यार हमारा का हिस्सा बनकर बेहद एक्साइटेड हूं। जब मैं जनवरी में मुंबई पहुंची, तो मैंने सांची के किरदार के लिए नहीं, बल्कि किसी दूसरे रोल के लिए ऑडिशन दिया।

ऑडिशन के बावजूद, चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं रहीं और मैंने मुंबई छोडऩे का फैसला किया।एक्ट्रेस ने आगे कहा, किस्मत मेरे साथ थी, और मुझे सांची के रोल के लिए चुना गया था, और शायद यह किरदार निभाना मेरी किस्मत में था। सांची मॉडर्न और स्मार्ट लड़की है, वह वही हासिल करना चाहती है जिस पर उसने अपना दिल और नजरें जमा रखी हैं।मीठा खट्टा प्यार हमारा में प्रेरणा सिंह और अविनाश मिश्रा भी हैं।मीठा खट्टा प्यार हमारा का प्रीमियर 24 अप्रैल को स्टार प्लस पर होगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट