बॉक्स ऑफिस पर फिल्म दो और दो प्यार का संघर्ष जारी, लव सेक्स और धोखा 2 का हाल-बेहाल..
मुंबई विद्या बालन, सेंथिल राममूर्ति, इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी जैसे सितारों से सजी फिल्म दो और दो प्यार का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है।19 अप्रैल को रिलीज हुई रोमांस के साथ कॉमेडी के तड़के से भरपूर इस फिल्म का दैनिक कारोबार शुरुआत से लाखों में सिमटा हुआ है।अब फिल्म की कमाई के चौथे दिन का आंकड़े सामने आ गए हैं, जो इसका अब तक का सबसे कम कारोबार है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, दो और दो प्यार ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 25 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.60 करोड़ रुपये हो गया है।दो और दो प्यार ने 55 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी।दूसरे दिन इस फिल्म ने 85 लाख रुपये कमाए। तीसरे दिन यह फिल्म 95 लाख रुपये कमाए में सफल रही।दूसरी ओर दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 को बीते शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है।फिल्म की दैनिक कमाई शुरुआत से लाखों में सिमटी हुई है।अब लव सेक्स और धोखा 2 की कमाई के चौथे दिन का आंकड़े सामने आ गए हैं, जो बेहद निराशाजनक हैं।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, लव सेक्स और धोखा 2 अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 8 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 73 लाख रुपये हो गया है।लव सेक्स और धोखा 2 ने रिलीज के पहले दिन 15 लाख रुपये का कारोबार किया था।दूसरे दिन इस फिल्म ने 10 लाख रुपये कमाए तो वहीं तीसरे दिन इस फिल्म के खाते में महज 40 लाख रुपये आए।एकता कपूर निर्मित लव सेक्स और धोखा 2 साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म लव सेक्स और धोखा की दूसरी किस्त है, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।
सियासी मियार की रीपोर्ट