‘मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे’ की शोभा बढ़ाएंगी जूही चावला..
मुंबई, 25 अप्रैल। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जूही चावला सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के कॉमेडी शो ‘मैडनेस मचाएंगे – इंडिया को हंसाएंगे’,मे शिरकत करेंगी।
इस शनिवार, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का कॉमेडी शो ‘मैडनेस मचाएंगे – इंडिया को हंसाएंगे’, जूही चावला का स्वागत करेगा। कुशाल बद्रीके, हेमांगी कवि और कावेरी प्रियम साथ मिलकर ‘साइको बाइको’ सीरीज़ के नए गुदगुदाने वाले नाटक को पेश करेंगे।गौरव मोरे अपने अंदर के शाहरुख खान को दिखाते नज़र आएंगे, जबकि सुगंधा मिश्रा चुलबुली ‘यूही चावला’ की भूमिका निभाएंगी। गौरव दुबे क्लासिक थ्रिलर ‘डर’ के एक मस्तीभरे स्पूफ में सनी देओल की भूमिका निभाएंगे।इसके अलावा, गौरव मोरे फिल्म ‘डर’ के प्रसिद्ध गाने ‘जादू तेरी नज़र’ पर परफॉर्मेंस से जूही चावला को सरप्राइज़ देंगे, उन्हें अपने साथ डांस के लिए आमंत्रित करेंगे और उन्हें गुलाब का फूल देंगे।
कॉमेडियन गौरव मोरे ने कहा,हम बहुत खुश हैं कि जूही चावला जी हमारे शो का हिस्सा बनी! यह सुनिश्चित करने के लिए कि मेरा एक्ट परफेक्ट हो, मैंने फिल्म ‘डर’ कई बार देखी जिससे मैं इस किरदार की शैली और भाव को अच्छे से समझ सकूं। जूही चावला जी ने न केवल हमारे परफॉर्मेंस का आनंद लिया, बल्कि ‘जादू तेरी नज़र’ पर डांस करने के लिए मेरे साथ शामिल भी हुईं। मैं इस पल को कभी नहीं भूलुंगा! गौरव और सुगंधा के साथ काम करना धमाकेदार अनुभव था। पर्दे के पीछे की हमारी मस्ती स्क्रीन पर दिखने वाले तालमेल में स्पष्ट होती है। हमारा गैग न केवल एक कल्ट थ्रिलर को हास्यपूर्ण ट्विस्ट देता है, बल्कि ‘डर’ के शाश्वत आकर्षण को सम्मानित भी करता है।”
‘मैडनेस मचाएंगे – इंडिया को हंसाएंगे’ इस शनिवार, रात 9:30 बजे,सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट