पुष्पा : द रूल का प्रोमो गाना रिलीज..
मुंबई, 25 अप्रैल। दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म ‘पुष्पा : द रूल’ का प्रोमो गाना रिलीज हो गया है।
फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। अब इस फिल्म का सीक्वल पुष्पा : द रूल बनाया जा रहा है।फिल्म ‘पुष्पा : द रूल’ का प्रोमो गाना रिलीज कर दिया गया है। यह गाना देवी श्री प्रसाद उर्फ रॉकस्टार डीएसपी ने कंपोज किया है।
सोशल मीडिया पर निर्माताओं ने कैप्शन दिया, # पुष्पा 2 फर्स्टसिंगल” पुष्पा पुष्पा “1 मई को 11:07 बजे रिलीज होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट