Friday , January 10 2025

सेनेगल में सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत..

सेनेगल में सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत..

डकार, 26 अप्रैल। मध्य सेनेगल में एक बस का टायर फटने के बाद पलट जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य 40 घायल हो गए हैं। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।
सेनेगल प्रेस एजेंसी ने एक सुरक्षा सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि गुरुवार शाम को काफ्रिन क्षेत्र में यामोंग गांव के पास राष्ट्रीय सड़क नंबर एक पर बस का टायर फटने के बाद यात्रियों से भरी बस पलट गयी। जिसमें 13 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 40 घायल हो गए थे।
गौरतलब है कि सेनेगल सरकार ने राजमार्गों पर दुर्घटनाओं से निपटने के लिए पिछले साल कई उपाय किए इसके बावूद भी अक्सर दुर्घटनाएं घटित होती रहती है।

सियासी मियार की रीपोर्ट