Monday , December 30 2024

साई स्वामी मेटल्स का आईपीओ 30 अप्रैल को खुलेगा, कीमत 60 रुपये प्रति शेयर तय..

साई स्वामी मेटल्स का आईपीओ 30 अप्रैल को खुलेगा, कीमत 60 रुपये प्रति शेयर तय..

नई दिल्ली, 27 अप्रैल । स्टेनलेस स्टील के उत्पाद बनाने वाली कंपनी साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज लिमिटेड निवेशकों से करीब 15 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 30 अप्रैल को पूंजी बाजार में उतरेगी।

कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसका आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) मंगलवार को खुलेगा और तीन मई पर बंद होगा।

शेयर बीएसई के एसएमई मंच पर सूचीबद्ध होंगे। डॉल्फिन ब्रांड के तहत स्टेनलेस स्टील उत्पाद बनाने वाली अहमदाबाद स्थित कंपनी ने आईपीओ के तहत बोली के लिए प्रति इक्विटी शेयर कीमत 60 रुपये तय की है। आईपीओ में 25 लाख इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम शामिल है।

सियासी मियार की रीपोर्ट