उत्तरी नाइजीरिया में इमारत ढहने से तीन की मौत..
अबुजा,। नाइजीरिया के उत्तरी प्रान्त कानो में एक निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से करीब तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।
राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख नूरदीन अब्दुल्लाही ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना ग्वाले स्थानीय प्रशासन के कुंटाऊ क्वार्टर्स में शुक्रवार को उस समय घटी , जब श्रमिक साइट पर कार्य कर रहे थे। सूचना मिलने बाद तुरंत बचाव दल मौके पर पहुंचे तथा तीन शव और दो घायल लोगों को मलबे से निकाला गया। मलबे में फंसे और पीड़ितों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट