इक्वाडोर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आठ की मौत..
क्विटो, । इक्वाडोर की सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच सैनिकों और तीन नागरिकों की मौत हो गयी।
सशस्त्र बलों ने जानकारी दी।
इक्वाडोर की सेना ने एक बयान में कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए मानवीय सहायता ले जा रहा हेलीकॉप्टर पास्ताजा प्रांत के तिविनो जिले में शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 09:36 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इक्वाडोर की सेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच समिति के तत्काल गठन के आदेश दिये हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट