Monday , December 30 2024

उप्र: इटावा में आर्थिक तंगी के कारण मां-बेटे ने जहरीला पदार्थ निगलकर खुदकुशी की.

उप्र: इटावा में आर्थिक तंगी के कारण मां-बेटे ने जहरीला पदार्थ निगलकर खुदकुशी की.

इटावा, )। इटावा में आर्थिक तंगी के कारण एक महिला और उसके बेटे ने जहरीला पदार्थ निगलकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई बस्ती साईं कॉलोनी में शुक्रवार रात घर के अंदर दीपक कुमार उर्फ दीपू सोनी (28) और उसकी मां सुमन देवी (55) ने शीतलपेय में सल्‍फास की गोली मिलाकर निगल लिया और कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

त्रिपाठी ने बताया कि समुन देवी की विवाहिता बेटी ने परिजनों का हालचाल जानने के लिए सुबह फोन किया लेकिन जब किसी ने फोन नहीं उठाया तो पड़ोसी को बताया। पड़ोसी ने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई हरकत नहीं होने पर पुलिस को सूचित किया।

थाना प्रभारी भीमसे

न पौनिया मौके पर पहुंचे और घर के अंदर दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि घर के एक कमरे में मां और बेटे मृत मिले। उन्होंने बताया कि शीतलपेय की बोतल और सल्‍फास की खाली शीशी पास में रखी मिली।

पुलिस ने बताया कि संभवत: आर्थिक तंगी के कारण दोनों ने यह कदम उठाया होगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट