संगीता मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय आयोजन में हुई सम्मानित….
जयपुर, 30 अप्रैल । मारवाड़ी युवा मंच जयपुर मूमल की पूर्व अध्यक्ष संगीता गुप्ता को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय स्तर के आयोजन “मारूडी ऊर्जा-2” में तीसरा स्थान पाने पर सम्मानित किया गया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती गुप्ता ने गुजरात के सूरत में रविवार को आयोजित मारुड़ी ऊर्जा-2 में “महिला सशक्तिकरण” विषय पर आयोजित नेशनल लेवल पब्लिक स्पीकिंग कंम्पीटिशन में तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने इस दौरान महिला सशक्तिकरण पर अपने प्रभावी उद्बोधन से महिलाओं को प्रभावित किया।
इसी कार्यक्रम में जयपुर मूमल शाखा की संस्थापक किरण गुप्ता ने सूरत में आयोजित “मारूडी कल्चरल वाक प्रजेंटेशन” में महिला ज्वैलर की भूमिका निभाते हुए पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया, राष्ट्रीय संयोजक नारी चेतना रीना केडिया एवं राष्ट्रीय संयोजक युवा विकास अंकित नाटाणी ने श्रीमती संगीता गुप्ता को स्मृति चिह्न एवं उपहार देकर सम्मानित किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट