Thursday , December 26 2024

चीन के वानुअतु द्वीप समूह में भूकंप के झटके..

चीन के वानुअतु द्वीप समूह में भूकंप के झटके..

हांगकांग, 04 मई। चीन में स्थित वानुअतु द्वीप समूह पर शनिवार को मध्यम स्तर के भूकंप

के झटके महसूस किये गये।
जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शनिवार तड़के करीब 03:17 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गयी। भूकंप का केंद्र 14.63 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 167.18 डिग्री पूर्वी देशांतर तथा जमीन की सतह से 174.4 किमी की गहराई में रहा।

सियासी मियार की रीपोर्ट