Tuesday , December 31 2024

कोटा मंडल में यूटीएस ऐप से टिकट बुक कराने का चलन बढ़ा..

कोटा मंडल में यूटीएस ऐप से टिकट बुक कराने का चलन बढ़ा..

कोटा, 04 मई । रेलवे के कोटा मंडल में जनरल कोच से यात्रा के लिए यूटीएस ऐप से टिकट बुक कराने का चलन बढ़ा है जिसके कारण अप्रैल में 29 हजार से भी अधिक अनारक्षित टिकट बुक किये गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोटा मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है। रेल टिकट लेने का यह साधन रेल

यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। रेल यात्री इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई।
कोटा मंडल के स्टेशनों से यात्रा के लिए इस सत्र के केवल अप्रैल में यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से 29 हजार 248 अनारक्षित बुक किये गए टिकट पर कुल एक लाख तीन हजार 648 यात्रियों ने यात्रा की जिससे रेलवे को 27 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।
सूत्रों के अनुसार यूटीएस मोबाइल ऐप का लाभ यह है कि तुरंत टिकट बुक करने की सुविधा मिलने से लम्बी कतार एवं समय की बचत होती है।

सियासी मियार की रीपोर्ट