उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में नाबालिग दलित लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसकर मौत..
बलरामपुर (उप्र),। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक नाबालिग दलित लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसकर मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, हरैया थाना क्षेत्र के एक बाग में शौच के लिए गयी नाबालिग की झुलसकर मौत हो गई, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि भीतवरिया कला गांव की रहने वाली 13 वर्षीय लड़की शुक्रवार शाम को गांव के पास एक बाग में शौच के लिए गई थी लेकिन एक घंटे तक जब वह नहीं लौटी तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की।
उन्होंने बताया कि तभी गांव वालों ने पास के शीशम के बाग में आग लगी हुई देखी और जब वहां पहुंचे तो किशोरी का शव आग में झुलसा हुआ देखा।
अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी।
पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट