गाजा संघर्ष विराम वार्ता में कोई सकारात्मक प्रगति नहीं: हमास सूत्र…
गाजा, 05 मई। गाजा संघर्ष विराम वार्ता में कोई सकारात्मक प्रगति नहीं हुई है। इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) के एक सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी है। नाम न छापने की शर्त पर सूत्र ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि इजरायल के (स्थायी) युद्धविराम के लिए प्रतिबद्ध न होने की जिद के कारण वार्ता में चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हमास ने समझौते में गाजा से इजरायल की वापसी और संघर्ष शर्तों को पूरी तरह से समाप्त करने की मांग की, जिसे इजराइल खारिज करता रहा है।
उधर, अल अरबिया न्यूज चैनल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हमास इजरायल की आवश्यकता के अनुसार, युद्धविराम समझौते के पहले चरण में शुरुआती 20 के बजाय 33 बंधकों को रिहा करने पर सहमत हुआ है। संभावित गाजा संघर्ष विराम पर मिस्र के मध्यस्थों से मिलने के लिए हमास प्रतिनिधिमंडल शनिवार को काहिरा पहुंचा, जिसमें कुछ बंधकों की इज़रायल वापसी होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट