Tuesday , January 7 2025

यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एंबेसडर बनीं करीना कपूर..

यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एंबेसडर बनीं करीना कपूर..

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एंबेसडर बन गयी हैं। करीना कपूर खान को यूनिसेफ इंडिया ने नेशनल एंबेसडर घोषित किया है। इस बात की जानकारी करीना कपूर ने अपने फैन्स के साथ शेयर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, साथ ही उन्होंने एक लंबा नोट भी पोस्ट किया है। अपने कैप्शन के जरिए उन्होंने बताया कि ये दिन उनके लिए काफी इमोशनल रहा। करीना का कहना है कि पिछले 10 साल से वह यूनिसेफ के साथ काम कर रही हैंद्य इन 10 सालों में उन्होंने बच्चों के राइट्स के लिए काम किया है।वह आगे भी पूरी ईमानदारी के साथ यूनिसेफ से जुड़ी रहेंगी।
करीना के पोस्ट में लिखा है कि, हमने अब तक जो भी काम है, उस पर मुझे गर्व है। मैं बच्चों के राइट्स के लिए अभी भी प्रतिबद्ध हूं और आगे भी इनके लिए काम करती रहूंगी। इसके अलावा अपनी पूरी टीम को भी थैंक्स कहना चाहती हूं ।आप लोग महिलाओं और बच्चों के राइट्स के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। मैं यूनिसेफ इंडिया को भी बधाई देना चाहती हूं और भारत में बच्चों के जीवन पर उनके अविश्वसनीय प्रभाव के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाना चाहती हूं।

सियासी मियार की रीपोर्ट