क्रू के सीक्वल में काम करेंगी करीना कपूर.
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अपनी सुपरहिट फिल्म क्रू के सीक्वल में काम करती नजर आ सकती हैं।
करीना कपूर की इस वर्ष फिल्म क्रू प्रदर्शित हुयी है। फिल्म क्रू में करीना कपूर के अलाव तब्बू और कृति सैनन ने मुख्य भूमिका निभायी है। करीना कपूर क्रू के सीक्वल में काम करना चाहती है।
करीना कपूर ने बताया कि ‘क्रू’ के सीक्वल पर फिल्म की निर्माता एकता कपूर और रिया कपूर सोच रही हैं। उन्होंने बताया कि मेरे मुताबिक यदि कोई फिल्म सीक्वल की हकदार है तो वह ‘क्रू’ है। इस फिल्म ने महिलाओं को खुद के लिए खड़े होने और अपने अधिकारों के लिए खड़े होने को एक मजेदार तरीके से पेश किया था। इस फिल्म ने महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाया है और सभी को एंटरटेन भी किया है। इसके दूसरे पार्ट पर भी विचार किया जा रहा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट