भारतीय-अमेरिकी कारोबारी ने हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन को 10 लाख डॉलर का चंदा दिया..
वाशिंगटन, 09 मई भारतीय-अमेरिकी समाजसेवी रमेश भूतड़ा ने अमेरिका में हिंदू धर्म से जुड़े कार्यों के लिए ‘हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन’ (एचएएफ) को 10 लाख डॉलर का चंदा दिया है।
ह्यूस्टन निवासी कारोबारी भूतड़ा ने पिछले दिनों एचएएफ के एक कार्यक्रम में उसे अगले चार साल में 10 लाख डॉलर राशि देने का वादा किया।
उन्होंने मार्च 2023 में फ्लोरिडा स्थित हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका को 10 लाख डॉलर राशि दान में दी थी। यह विश्वविद्यालय अमेरिका का एकमात्र संस्थान है जिसका मकसद हिंदू दर्शन पर आधारित शिक्षा प्रदान करना है। ह्यूस्टन में एचएएफ के समारोह में शामिल अन्य लोगों ने अलग से 4,50,000 डॉलर राशि जुटाई।
सियासी मियार की रीपोर्ट