अमेरिका के पूर्व सांसद पीट मैक्लोस्की का निधन..
फ्रेस्नो (अमेरिका), 09 मई । पर्यावरण समर्थक एवं युद्ध-विरोधी रुख के लिए पहचान पाने वाले अमेरिका के पूर्व सांसद पीट मैक्लोस्की का निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे।
मैक्लोस्की को विलुप्तप्राय प्रजाति अधिनियम का मसौदा तैयार करने और 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाने की शुरुआत में अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।
मैक्लोस्की के एक पारिवारिक मित्र ली हाउसकीपर ने बताया कि पूर्व सांसद का बुधवार को उनके आवास पर निधन हो गया।
मैक्लोस्की के परिवार में उनकी पत्नी हेलेन और उनकी पहली पत्नी के चार बच्चे हैं। हेलेन लंबे समय तक मैक्लोस्की की प्रेस सचिव रहीं और दोनों ने 1978 में विवाह कर लिया था।
सियासी मियार की रीपोर्ट