Thursday , January 2 2025

गाजा के उग्रवादियों ने इजरायल के केरेम शालोम इलाके पर रॉकेट दागे..

गाजा के उग्रवादियों ने इजरायल के केरेम शालोम इलाके पर रॉकेट दागे..

यरूशलम, इजरायल में बुधवार को केरेम शालोम क्रॉसिंग फिर से खुलने के तुरन्त बाद आतंकवादियों ने इस क्षेत्र की ओर राफा क्षेत्र से आठ रॉकेट दागे, जिससे एक इजरायली सैनिक घायल हो गया। इजरायली सेना ने यह जानकारी दी।
सेना ने एक बयान में कहा कि सैनिक को हल्की चोटें आईं और उसका घटनास्थल पर ही इलाज किया गया।
इससे पहले बुधवार को सेना ने राफा क्षेत्र से अतिरिक्त प्रक्षेपणों की सूचना दी थी जो इजरायली क्षेत्र में प्रवेश करने से चूक गए और इसके बजाय गाजा पट्टी में गिरे।
फिलिस्तीनी क्षेत्र में मानवीय सहायता के लिए एक प्रमुख प्रवेश बिंदु, केरेम शालोम क्रॉसिंग, मोर्टार हमले में चार सैनिकों की हत्या के बाद रविवार को इज़राइल द्वारा बंद किए जाने के बाद बुधवार को फिर से खुल गया।

सियासी मियार की रीपोर्ट