पश्चिम बंगाल में आम चुनाव के चौथे चरण में 3600 से अधिक मतदान केंद्र संवेदनशील..
कोलकाता, 10 मई। पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में आम चुनाव के तीन चरणों का मतदान हो चुका है। अब चौथे चरण की तैयारी है। भारत निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों पर 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए तैयार किए गए 15 हजार 507 मतदान केंद्रों में से तीन हजार 647 को संवेदनशील घोषित किया है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बोलपुर सीट पर सबसे अधिक 659 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। इसके बाद बीरभूम में 640, बहरमपुर में 558, बर्दवान-दुर्गापुर में 422, राणाघाट में 410, कृष्णानगर में 338, आसनसोल में 319 और पूर्व बर्दवान में 301 मतदान केंद्र हैं। इसके मद्देनजर केंद्रीय बलों की कुल 579 कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है।
साथ ही 30 हजार से अधिक राज्य पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव के लिए तैयार किए गए 13 हजार 481 मतदान केंद्रों में से सात हजार 711 को संवेदनशील घोषित किया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट