Tuesday , January 7 2025

पुणे में बम मिलने से दहशत, बीडीडीएस ने डिफ्यूज किया.

पुणे में बम मिलने से दहशत, बीडीडीएस ने डिफ्यूज किया.

मुंबई, 11 मई । पुणे के एनडीए इलाके में शुक्रवार शाम बम मिलने से दहशत फैल गई। बीडीडीएस ने शनिवार तड़के इसे डिफ्यूज कर दिया। बावजूद इसके लोग अभी दहशत से उबर नहीं पाए हैं। पुणे पुलिस बम रखने वालों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, एनडीए इलाके के उत्तम नगर क्षेत्र में कमला देवी मंदिर के पीछे एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। यहीं पर मजदूरों ने बम जैसी वस्तु देखी । मजदूरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाते ही उत्तम नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाई एन शेख टीम के साथ पहुंचे। बाद में इसकी सूचना बीडीडीएस को दी। इसके बाद बीडीडीएस और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को खाली करवा लिया। आज तड़के बम को डिफ्यूज करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

सियासी मियार की रीपोर्ट