जम्मू-कश्मीर: सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन पर की गोलीबारी..
सांबा/जम्मू, 11 मई सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन पर शुक्रवार रात गोलीबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बीएसएफ के जवानों ने देर रात पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की आवाजाही देखी और लगभग 24 गोलियां चलाईं।
उन्होंने बताया कि ड्रोन वापस पाकिस्तान की सीमा में चला गया।
अधिकारियों ने कहा कि शनिवार सुबह रामगढ़ सेक्टर के नारायणपुर में तलाशी अभियान शुरू किया गया ताकि यह पता लगाया जा सके कि ड्रोन ने कहीं कोई हथियार या मादक पदार्थ तो नहीं गिराए।
सियासी मियार की रीपोर्ट