Tuesday , December 31 2024

रियासी में सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में हथियार, गोला बारूद किया बरामद..

रियासी में सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में हथियार, गोला बारूद किया बरामद..

जम्मू, 12 मई । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को शक्तिशाल विस्फोटक उपकरण (आईईडी) सहित हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए सेना, पुलिस और विशेष अभियान समूह की संयुक्त टीम ने माहौर के कोट बुधन वन क्षेत्र में तलाशी शुरू की।
सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान इलेक्ट्रिक डेटोनेटर के अलावा नौ आईईडी, तीन पिस्तौल, तीन मैगजीन, पिस्तौल की 20 गोलियां, एक किलो पाउडर प्रकार के विस्फोटक, एके-47 की 15 गोलियां, एके -47 के छह खोखे, आठ 9 वोल्ट डीसी बैटरी, तीन लिथियम -आयन 12 वोल्ट की बैटरियां, तीन बिजली के तार बंडल, दस बैटरियां, छह बड़े चुंबक, सात विस्फोटक सुरक्षा फ़्यूज़, एक कंबल, ड्रेसिंग डैंडेज़, सीरिंज, रस्सियां और सिगरेट के पैकेट बरामद किये गये।
उन्होंने कहा, “इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।”

सियासी मियार की रीपोर्ट