माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का गाना ‘मारब चोटी से चोट’ रिलीज..
मुंबई, 14 मई। अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव का गाना ‘मारब चोटी से चोट’ रिलीज हो गया है।
लोकगीत ‘मारब चोटी से चोट’ र्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को गोल्डी यादव ने गाया है, जबकि वीडयो में माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं।इसके वीडियो में दिख रहा है कि माही का पति परदेस में पैसा कमाने गया है और इधर पति के दूर रहने पर उसे काफी चिंता सता रही है। उसे डर है कि उसका पति परदेस में सौतिन के साथ मजे लूट रहा है। इसी बात को लेकर माही फोन पर अपने पति को पत्नी का पॉवर के बारे चेता रही है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘मारब चोटी से चोट’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा हैं। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी, सनी, डीओपी गौरव राय एवं राजन हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
सियासी मियार की रीपोर्ट