Thursday , January 2 2025

यश कुमार, शुभी शर्मा का रोमांटिक गाना ‘तकिया लगा के’ रिलीज.

यश कुमार, शुभी शर्मा का रोमांटिक गाना ‘तकिया लगा के’ रिलीज.

मुंबई, 15 मई । भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता यश कुमार और अभिनेत्री शुभी शर्मा का रोमांटिक गाना ‘तकिया लगा के’ रिलीज हो गया है। भोजपुरी फिल्म ‘दत्तक पुत्र’ का गाना ‘तकिया लगा के’वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।इस गाने के गीतकार और संगीतकार आज़ाद सिंह, विशाल सिंह हैं।

प्रमोद शास्त्री निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘दत्तक पुत्र’ प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या की पृष्ठभूमि पर बनाई गई है।एबी5 मल्टीमीडिया बैनर के तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘दत्तक पुत्र’ के निर्माता विनोद कुमार गुप्ता हैं। निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं। पटकथा एवं संवाद एस.के. चौहान ने लिखा है। डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल (जग्गी), संगीतकार आज़ाद सिंह, राम प्रवेश ठाकुर, कोरियोग्राफर संजय कोर्वे, एक्शन मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर प्रमोद गुडयानी, एडिटर प्रकाश झा हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक मनोज सिंह ने दिया है। साउंड डिज़ाइनर संजय आर दास, एचओपी अरशद खान, लाइन प्रोड्यूसर आनंद आर श्रीवास्तव, कार्यकारी निर्माता अरशद खान, पब्लिसिटी डिजाइनर शक्ति आर्ट नरसू हैं। म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार यश कुमार मिश्रा, शुभी शर्मा विनोद मिश्रा, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, मनीष चतुर्वेदी, राधे खान, ग्लोरी मोहन्ता, बबलू खान, शिवेश तिवारी, रुबेश यादव हैं। इस फ़िल्म का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

सियासी मियार की रीपोर्ट