Saturday , December 28 2024

अफगानिस्तान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या लगभग 70 हुई..

अफगानिस्तान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या लगभग 70 हुई..

काबुल, । अफगानिस्तान के घोर और फरयाब प्रांतों में बाढ़ से मरने वालों की संख्या लगभग 70 हो चुकी है। यह जानकारी अफगान मीडिया ने दी।

शनिवार को, एरियाना न्यूज ब्रॉडकास्टर ने कहा कि घोर में बाढ़ के कारण 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लापता हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि फरयाब में सात और लोगों की मौत हो गई।

फरयाब में बाढ़ से 18 लोग मारे गए, टोलो न्यूज ब्रॉडकास्टर ने शनिवार को कहा कि सर-ए पोल प्रांत भी आपदा से प्रभावित हुआ है।

सियासी मियार की रीपोर्ट