Friday , December 27 2024

‘ओए लकी!’ का गाना ‘तू राजा की राज दुलारी’ कैसे हुआ था तैयार, ऋचा चड्ढा ने किया खुलासा..

‘ओए लकी!’ का गाना ‘तू राजा की राज दुलारी’ कैसे हुआ था तैयार, ऋचा चड्ढा ने किया खुलासा..

मुंबई, 20 मई। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स को बताया कि उनकी फिल्म ‘ओए लकी! लकी ओए!’ का गाना ‘तू राजा की राज दुलारी’ कैसे बनाया गया था।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया। इसमें दिखाया गया कि म्यूजिक कंपोजर स्‍नेहा खनवलकर इस गाने को तैयार करने के लिए बाल कलाकारों को चुना और उन्हें ट्रेनिंग दी। ऋचा ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में शेयर किया है।

एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मुझे लगता है कि जब मैं यह बताने के लिए शब्द ढूंढने की कोशिश करूंगी, कि मैं स्नेहा खनवलकर की कला से कितना प्यार करती हूं। उन्हें दोस्त कहने में मैं अपने को भाग्यशाली महसूस करती हूं। मैं खुश हूं कि मैंने अपनी जर्नी ‘ओए लकी’ से शुरू की, हमारे पास फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा चड्ढा हाल ही में स्ट्रीमिंग सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में नजर आई थीं। ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग है।

सियासी मियार की रीपोर्ट