बरेली में बस पुल से गिरी, एक की मौत, 30 घायल..
बरेली, 20 मई उत्तर प्रदेश में बरेली के फतेहगंज क्षेत्र में सोमवार तड़के एक बस के पुल से गिरने से एक यात्री की मौत हो गयी जबकि 30 से अधिक घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह करीब चार बजे यह हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली से आ रही एक बस बल्लियां के पास पुल के नीचे गिर गयी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल यात्रियो को एंबुलेंस की मदद से बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
उन्होने बताया कि हादसे में एक यात्री की मृत्यु हो गयी जबकि 16 की हालत गंभीर बताया जा रही है जिनमें छह की हालत नाजुक बनी हुयी है। जिला अस्पताल में बरेली के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने घायल यात्रीओ का हाल-चाल जाना और डाक्टरों को उचित दिशा निर्देश दिये।
सियासी मियार की रीपोर्ट