Friday , January 3 2025

नोएडा: लू के कारण आठवीं कक्षा तक की कक्षाओं के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित…

नोएडा: लू के कारण आठवीं कक्षा तक की कक्षाओं के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित…

नोएडा (उप्र), 20 मई। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर आठवीं कक्षा तक की कक्षाओं के लिए सोमवार से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी।

गौतम बुद्ध नगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि भीषण गर्मी और लू के कारण जिला प्रशासन ने 20 मई से जिले के सभी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि

नर्सरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक स्कूल इस दौरान बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट