Sunday , December 29 2024

व्हील्स इंडिया का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 64.3 प्रतिशत बढ़कर 36.8 करोड़ रुपये…

व्हील्स इंडिया का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 64.3 प्रतिशत बढ़कर 36.8 करोड़ रुपये…

चेन्नई, 21 मई । व्हील्स इंडिया लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 64.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 36.8 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले साल इसी अवधि में शुद्ध लाभ 22.4 करोड़ रुपये रहा था। व्हील्स इंडिया लिमिटेड का 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 का शुद्ध लाभ 8.6 प्रतिशत बढ़कर 67.9 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 62.5 करोड़ रुपये था।

वित्तीय प्रदर्श

न पर कंपनी के प्रबंध निदेशक श्रीवत्स राम ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 में निर्यात अच्छा रहा। इसमें 24.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। अर्थमूवर व्हील, एल्युमीनियम व्हील और हाइड्रोलिक सिलेंडर निर्यात के मोर्चे पर वृद्धि के प्रमुख चालक रहे।’’ इस बीच, कंपनी ने निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 7.39 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है।

सियासी मियार की रीपोर्ट