Friday , January 3 2025

इंडोनेशिया के डैमपिट में 5.2 तीव्रता का भूकंप: यूएसजीएस..

इंडोनेशिया के डैमपिट में 5.2 तीव्रता का भूकंप: यूएसजीएस..

न्यूयॉर्क, 21 मई। इंडोनेशिया के डैम्पिट के 82 किमी दक्षिण में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार 19:42:15 बजे 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। यह जानकारी अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने दी। भूकंप का केंद्र 88.0 किलोमीटर की गहराई में था और शुरुआत में इसके 8.95 डिग्री दक्षिणी अक्षांश और 112.61 डिग्री पूर्वी देशांतर पर होने का पता चला।

सियासी मियार की रीपोर्ट